रायपुर

महिला आयोग की सदस्य शशिकांता का निधन
07-Jan-2023 6:39 PM
महिला आयोग की सदस्य शशिकांता का निधन

चांपा-जांजगीर/रायपुर, 7 जनवरी। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर का हृदयाघात से निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार जांजगीर चांपा के स्थानीय मुक्तिधाम में दोपहर 1 बजे किया जाएगा ।  सुश्री राठौर, डायलिसिस पर थीं। पेशे से अधिवक्ता रहीं शशिकांता को दो वर्ष पहले ही आयोग में सदस्य नियुक्त किया गया था। आयोग के पदाधिकारियों और  स्टाफ ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।


अन्य पोस्ट