रायपुर
रायपुर, 7 जनवरी। तेलीबांधा इलाके में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बीड़ी लेने की बात को लेकर बदमाशों ने युवक को ब्लैड से मारकर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काशीराम नगर निवासी करण खंगदार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार की शाम को करण और उसके साथी बरवे किराना स्टोर्स के पास बैठे हुए थे। जहां पर राहुल और दीनेश वहां पर आ गए और करण को दुकान से बिड़ी लाने को कहा जिसपर करण ने मना कर दिया। जिस पर आरोपी भडक़ गए। वहां बैठे करण और उसके साथी के साथ गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर राहुल और दीनेश का उसके दोस्तों के साथ मारपीट हो गया। इसी बीच राहुल ने अपने पास रखे ब्लैड से करण और उसके दोस्तों को मारने लगा।
जिसमें करण घायल हो गया। लोगों की भीड़ आते देख आरोपी वहां से भाग निकले। करण ने थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों पर धारा 294,323,34 का अपराध दर्ज किया।
इधर गोबरा नवापारा के ग्राम बोथीडीह के एक सेलून में सेविंग कराने की बात को लेकर मारपीट हो गई। गांव के ही रहने वाले रूपेंद्र और उसके साथियों ने अनील यादव के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि अनील शुक्रवार को दोपहर के समय गांव के पास स्थित सेलून में सेविंग कराने गया था। जहां वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी वक्त वहां रूपेंद्र और उसके साथी वहां पर आ गए। और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। रूपेंद्र और उसके साथियों ने अनील से मारपीट की। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।


