रायपुर

शराब पीने पैसों की मांग, आटो चालक से मारपीट, तलवार लेकर धमकाया, 2 गिरफ्तार
06-Jan-2023 4:04 PM
शराब पीने पैसों की मांग, आटो चालक से मारपीट, तलवार लेकर धमकाया, 2 गिरफ्तार

रायपुर, 6 जनवरी। गुढिय़ारी इलाके में बदमाशों की दबंगई सामने आई है। आरोपियों ने आटो चालक से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की मना करने पर अपने पास रखे तलवार लहराकर धमकाया। लोगों की भीड़ जमा होते देख भाग निकले थे। गिरफ्तार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छोटा अशोक नगर निवासी  आकाश मसूरकर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक अ आटो चालक है, और सवारी लाने ले जाने का काम करता है। बुधवार की रात में 10:30 बजे छोटा अशोक नगर बुद्ध बिहार के पीछे सागर सैलून गली से अपने घर जा रहा था। वहीं पर नत्थू एवं नरेश बंजारे अपने मोटर सायकल में आकर जबरन आटो रूकवाकर शराब पीने के लिए 100 रूपए की मांग करने लगे। जिसे मना करने पर दोनों बदमाश   गाली गलौच करने लगे, और अपने पास रखें धारदार तलवार  दिखा कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की। आकाश के शोर मचाने पर लोगों को आता देख दोनों मोटर सायकल से फरार हो गए। आकाश ने थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों खिनाफ धारा 294, 506बी, 323, 327, 34 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी सत्य दास रात्रे उर्फ नत्थू एवं नरेश बंजारे उर्फ बड़ा बाऊ को गिरफ्तार किया।  कब्जे से  तलवार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट