रायपुर
श्री सीताराम हनुमान महायज्ञ 8 से 15 जनवरी
06-Jan-2023 2:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 जनवरी। 8 से 15 जनवरी तक मुजहन थाना के पास स्थित हनुमान मंदिर में श्रीसीताराम हनुमान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से विज्ञप्ति में दी गई।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्री सीताराम हनुमान महायज्ञ के दौरान कथावाचक देवीकांत झा महाराज के द्वारा धर्म कथा पर प्रवचन होगा। इसी के साथ भजन सम्राट लल्लूजी महाराज द्वारा भजन संगीत का कार्यक्रम भी होगा। 8 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्री सीताराम हनुमान महायज्ञ की विधि यज्ञाचार्य गौरव मिश्रा द्वारा कराई जाएगी।
14 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहूति होगी तथा 15 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


