रायपुर

बागो में बहार...
05-Jan-2023 6:32 PM
बागो में बहार...

प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय फल-फूल, सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी के गांधी उद्यान में 7 जनवरी से किया जा रहा है। सोसायटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा और सचिव मोहन वर्लयाणी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के बोनसाइ पेड़ों का भी प्रदर्शन होगा। जो पांच से 50 वर्ष आयु के होंगे। इनके अलावा इंडोर प्लांटस जैसे एरिका पाम, स्नेक प्लांटस, मनी प्लांटस और तुलसी विशेष आकर्षण होंगे। इसका उद्घाटन शनिवार को सीएम भूपेश बघेल करेंगे। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट