रायपुर

संत रमेश ओझा के प्रवचन में शामिल होने गुजराती समाज का सीएम को आमंत्रण
05-Jan-2023 6:31 PM
संत रमेश ओझा के प्रवचन में शामिल होने गुजराती समाज का सीएम को आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में गुजराती समाज रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा के नेतृत्व में आए इस प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक संत रमेश ओझा श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करेंगें।  मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर गुजराती समाज रायपुर के उपाध्यक्ष दिलीप काचा एवं जितेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष प्रदीप जोशी, संयुक्त सचिव सुनील पंड्या सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट