रायपुर

मुख्य सचिवों का दिल्ली सम्मेलन जैन समेत 4 सचिव शामिल हो रहे
05-Jan-2023 6:29 PM
मुख्य सचिवों का दिल्ली सम्मेलन जैन समेत 4 सचिव शामिल हो रहे

रायपुर, 5 जनवरी। ओपीटी  और नीति आयोग द्वारा आज से दिल्ली में राज्यों के मुख्यसचिवों का दूसरा सम्मेलन आयोजित किया है। सम्मेलन 7 जनवरी तक चलेगा। इसमें छत्तीसगढ़ से मुख्यसचिव अमिताभ जैन, सचिव आर प्रसन्ना, पी प्रसन्ना, भुवनेश यादव शामिल हो रहे है। इस बार का विषय राज्यों की हिस्सेदारी के साथ देश का विकास है। प्रधानमंत्री मोदी,शुक्रवार को सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पहला सम्मेलन, पिछले वर्ष धर्मशाला में आयोजित किया गया था। इस बार छत्तीसगढ़ के अफसर मिलेट मिशन,रूरल इडस्ट्रीयल पार्क के रूप में गौठानों के विकास जैसी योजनाओं पर प्रेजेंटेशन देंगे। छग के मिलेट मिशन की तो पीएम मोदी तारीफ कर चुके हैं। पीएम के ही सुझाव पर मंत्रालय में मिलेट कैफे खोलने की घोषणा की गई है।


अन्य पोस्ट