रायपुर

अवैध रूप से शराब बेचते तस्कर गिरफ्तार
05-Jan-2023 4:11 PM
अवैध रूप से शराब बेचते तस्कर गिरफ्तार

रायपुर, 5 जनवरी। सिविल लाईन इलाके में अवैध शराब बेचने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी का पुराने मामलों में कई प्रकरण दर्ज है। उसके पास से 44 पौवा अंग्रजी शराब को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के दर्ज कर कार्रवाही की गई।   

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस को सूचना सूचना मिली कि  सिविल लाईन इलाके के ईरानी डेरा, ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखा है। जिसे बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबीर के बताए गए हुलिए और स्थान पर जाकर एंटी क्राइम साइबर और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश पंजवानी उर्फ मुक्कु निवासी झण्डा चौक, पंडरी रायपुर का होना बताया। उसके पास रखे सफेद रंग के कार्टून की तलाशी लेने पर  44 पौवा च्वाईस व्हिस्की अंग्रेजी शराब रखा था।
 


अन्य पोस्ट