रायपुर

चौपाटी हटाओ धरना दूसरे दिन भी
05-Jan-2023 4:10 PM
चौपाटी हटाओ धरना दूसरे दिन भी

मूणत के समर्थन में आए पूर्व मंत्री चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
साइंस कॉलेज परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे यूथ हब चौपाटी के विरोध में पूर्व विधायक और मंत्री राजेश मूणत गुरूवार को दूसरे दिन भी धरने पर रहे। उनके समर्थन में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री, विधायक अजय चंद्राकर भी शामिल हुए।

श्री मूणत ने कहा है कि अवैध चौपाटी हटाने तक चौबीसों घंटे भाजपा कार्यकर्ता डटे रहेंगे। अभी तो कोर्ट में स्टे लगवाने और अवैध निर्माण घोषित करने  आवेदन लगा दिया है अब अधिकारियों के खिलाफ जाँच के लिए भी न्यायलय जाएंगे। स्मार्ट सिटी निर्माण क्षेत्र का सीमित दायरा है , जिसमें यह क्षेत्र नहीं आता तो यह केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग क्यों? जब यहाँ किसी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं तो यह अवैध निर्माण किस नीयत से किया गया है? हम, छोटे ,गरीब ठेले, खोमचे वालों को विश्वास दिलाते हैं कि अवैध चौपाटी के कारण  कोई उनकी रोजी रोटी छीनने कोई आएगा तो भाजपा का एक एक कार्यकर्ता राजेश मूणत सहित आपके साथ खड़ा मिलेगा।
श्री मूणत ने कहा कि कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में चौपाटी खोलकर  उस स्थान का व्यवसायीकरण कर दिया, वही खेल रविशंकर शुक्ल विवि समेत सम्पूर्ण एजुकेशन हब में करने जा रही है।

भाजपा सरकार के शासनकाल में छात्र- छात्राओं के अनुकूल ,सेंट्रल लाईब्रेरी और नालंदा परिसर बनवाया,लेकिन  एजुकेशन हब में बीते  4 साल से केवल ठेले और गुमटियां लग रही हैं,उसे हटाने के स्थान पर चौपाटी बनाने जा रहे हैं।

धरने में रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती
पटेल, सचिदानंद उपासने, मीनल चौबे, ओमकार बैस, अशोक पांडेय, बजरंग खंडेलवाल, अमरजीत छाबड़ा, प्रफुल विश्वकर्मा, पवन केशरवानी
गोपी साहू, राम प्रजापति, प्रीतम ठाकुर, श्रीनिवास राव, अनिल सोकर, प्रीतम ठाकुर, अमित मेहस्वारी, उपेंद्र द्विवेदी, प्रमोद साहू , सुरेंद्र पाटनी, विनोद अग्रवाल,  लीलाधर चंद्राकर, कमलेश वसंत वर्मा, रमेश सिंह ठाकुर,  दीपक मशके, राजीव अग्रवाल , राजेश ठाकुर, राजियाँ धुर्व, नारद कौशल, नीलम सिंह, कामिनी देवांगन,  आदि धरने में शामिल हैं।


अन्य पोस्ट