रायपुर

शाह 7 को रायपुर आकर  दिल्ली लौटेंगे, राजधानी में कोई कार्यक्रम नहीं
05-Jan-2023 4:06 PM
शाह 7 को रायपुर आकर  दिल्ली लौटेंगे, राजधानी में कोई कार्यक्रम नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को  रायपुर होकर कोरबा जाएंगे और आएंगे। प्रवास पर आ रहे हैं।  श्री शाह के प्रवास का प्रोटोकॉल संशोधन कर नया जारी किया गया है। गृह मंत्रालय से जारी संशोधित टूर प्रोग्राम अनुसार के  शाह सात जनवरी को बीएसएफ के विमान  से रांची से सीधे  रायपुर होते हुए दोपहर 2:30 बजे कोरबा के एसईसीएल हैलीपेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इसके पश्चात् 2:40 बजे माता सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करेंगे। दोपहर 2:55 बजे टी.पी. नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् केंद्रीय गृहमंत्री 3:50 बजे पंचवटी/जश्न रिसॉर्ट में बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:40 बजे एसईसीएल हैलीपेड से माना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। वे एयरपोर्ट से ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट