रायपुर

पेंड्रा, सरगुजा के लिए यलो अलर्ट, स्कूल भी बंद
05-Jan-2023 4:04 PM
पेंड्रा, सरगुजा के लिए यलो अलर्ट, स्कूल भी बंद

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
देश के उत्तरी इलाकों की तरह छत्तीसगढ़ में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के पेंड्रारोड  मरवाही के पूरे क्षेत्र में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी. इसके बाद इसकी तीव्रता कुछ कम हो जाएगी. इसके साथ ही अगले 2-3 दिनों तक उत्तराखंड, दक्षिण मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंड्रारोड और कोरबा जिले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 9.1 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 17.5 डिग्री, बिलासपुर में 14.6, जगदलपुर में 15.3, दुर्ग में 16.2 और राजनांदगांव में 17.7 डिग्री दर्ज किया गया।

10 जिलों में स्कूल बंद
प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए 10 जिलों में कलेक्टरों ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इनमें नर्सरी से 8 वीं तक के बच्चों को स्कूल आने से मना किया है। इमें बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़, कोरबा, पेंड्रा-मरवाही, और बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर, और बालोद शामिल है। बिलासपुर कलेक्टर ने आज से शुरू होने वाली छमाही परीक्षा स्थगित करने कहा है।
 


अन्य पोस्ट