रायपुर

2 किलो गांजा के साथ 2 गिरफ्तार
04-Jan-2023 6:45 PM
2 किलो गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

रायपुर, 4 जनवरी। कबीर नगर इलाके में अवैध नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कशा है। गांजा बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2 किलो ग्राम गांजा जब्त कर आरोपियों पर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को  पुलिस को सूचना मिली की  अटल आवास कालोनी स्थित शिव मंदिर पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है। और बेचने  की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबीर के बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर ण्क शक्स को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम विकास देशमुख उर्फ गोलू निवासी गुढियारी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें पॉलीथीन की तलाशी लेने पर पॉलीथीन में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी विकास देशमुख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से1 किलो100 ग्राम गांजा कीमती 7,500 रूपए जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।  इसी प्रकार कबीर नगर में पुलिस की टीम ने वाल्मिकी नगर स्थित शमशान घाट के पास आरोपी बालकृष्ण सिन्हा उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से1 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 8,000 रूपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट