रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जनवरी। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में धरेलू विवाद को लेकर एक महिला से मारपीट हो गई। भाभी ने अपने ही ननंद को जान से मारने की धमकी दी । जबरन घर घूस कर गुंडों से पिटवाया। पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अवंति विहार कालोनी निवासी भानना चंद्राकर ने थाना में लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 दिसंबर की रात में घरेलू विवाद को नेकर उसकी भाभी तलविंदर कौर चंद्राकर और उसके भाई स्पर्श गुप्ता,सोनू गुप्ता 10-12 बदमाशों के साथ जबरन घर में घूस गए और जान से मारने की धमकी देकर घर में तोडफ़ोड़ और मारपीट की। घर में अकेली ज्योति गुप्ता को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट और गाली गलौज किया गया। पुलिस ने भावना के शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों सेपूछताछ में घरेलू विवाद की बात पर घर घूस कर मारपीट करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने के साथ मीलकर मारपीट करना बताया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
तेलीबांधा पुलिस ने कहा कि भावना चंद्राकर का उसके भाभी के साथ घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी भाभी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। भावना ने सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने कहा कि आगे अगर कोई विवाद होता है तो 112 की टीम घर के आसपास सर्चिंग पर रहेगी। किसी एक व्यक्ति के लिए पुलिस तैनात करना संभव नही है।


