रायपुर
लोक निर्माण मंत्री इस्तीफा दे, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही हो- आप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने आज राजधानी में सत्तारूढ़ दल द्वारा जन अधिकार रैली आयोजित करने के संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है, कि जन अधिकार रैली में सभी प्रबंधन के बाद स्वयं 1 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। दूसरी ओर राजधानी में प्रतिदिन बूढ़ातालाब के सडक़ों से उडऩे वाली धूल, प्रदूषण से एक लाख से अधिक आम जनता परेशान हैं। जनता को बीमारी, वाहनों की दुर्दशा, प्रतिदिन हो रही है। छत्तीसगढ़ की शांतिप्रिय जनता जो सरकार को हर प्रकार के करों का भुगतान करती है। उसे स्वच्छ जल, प्रदूषण मुक्त सडक़ें, व शुद्ध वायु ग्रहण करने का मौलिक अधिकार है, उससे सरकार वंचित कर रही है। ऐसे लोगों के अधिकार के लिए सरकार को लडऩा चाहिए। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को तत्काल त्यागपत्र देने तथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है।
हुंपेंडी ने कहा है कि रायपुर शहर गड्ढों और धूल का शहर बन गया है। आम जनता परेशान है जितनी सडक़े बनाई नहीं जा रहीं हैं, उससे अधिक खोदी जा रही है। बूढ़ा तालाब में नाला बनाने के नाम पर विगत 2 माह से खोदे गए नाला और उसके बाद उस पर पड़े गिट्टी रेती मुरूम आदि को खुला छोडऩे तथा उस रोड को आवागमन के लिए प्रारंभ कर देने से आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। झा ने कहा है कि धरना स्थल पर धरना देने वाली शिक्षक पंचायत अनुकंपा नियुक्ति संघ की विधवा महिलाएं व नाबालिक बच्चे भी प्रदूषण से बीमार हो रहे हैं। अच्छा होता जन अधिकार महारैली के स्थान पर आम जनता के अधिकार के लिए रैली निकालकर बूढ़ातालाब सहित सभी सडक़ों की मरम्मत करने की मांग स्वयं मुख्यमंत्री राज्यपाल से किया जाता तो जनता का आशीर्वाद मिलता।


