रायपुर

निर्माणाधीन मकान में चोरी करते पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार
03-Jan-2023 2:57 PM
निर्माणाधीन मकान में चोरी करते पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
खम्हारडीह इलाके में वीआईपी क्लब के पास एक निर्माणाधीन मकान में चोरी का प्रयास करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।  
पुलिस से  मिली जानकारी के मुताबिक मकान में देख रेख का काम करने वाले उमेश साहू ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह साल भर से व्हीआईपी क्लब के पास निर्माणधीन मकान खम्हारडीह में रहकर ठेकेदार विनोद प्रजापति के अधीन निर्माणधीन मकान में रहता है, जहां वह चौकीदारी का काम करता है। जहां मकान का काम चल रहा है। इस कारण से वहां पर निर्माण सामग्री लोहे का छड, ग्रिल, सीमेंट, मिक्चर मशीन आदि सामान रखा हुआ है। 31 की रात को कुछ लोग मकान के पीछे बने टीना के दीवार को फांदकर अंदर आए और लोहे की छड़ व ग्रिल को चोरी करने का प्रयास कर रहे थे।  आवाज होने पर वो उठ गया। और आहर जाकर देखा तो कुछ लोग वहां रखा सामान चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। आवाज देने पर वे  छड और ग्रिल को वहीं पर छोड कर भाग गए। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380, 511, 34 का अपराध दर्ज किया गया।पुलिस ने शिकायत मिलने पर आसपास के लोगों से पूछताछ वहीं पास की बस्ती में रहने वाले जुम्मन सोनवानी, चंद्रिका सोनवानी एवं  रितु सोनवानी को पकड़ा। पूछताछ मेें आरोपियों ने चोरी करने की बात को स्वीकार किया।


अन्य पोस्ट