रायपुर

पैलोटी कॉलेज को यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में गोल्ड मेडल
03-Jan-2023 2:56 PM
पैलोटी कॉलेज को यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में गोल्ड मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज की कु. रेबेका रैचेल को पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीसीए ( बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस ) के मेरिट लिस्ट 2021-22  में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुलदीप दुबे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित मेरिट लिस्ट के 10 में से 4 स्थानों पर पैलोटी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया ।
प्रथम स्थान के साथ-साथ कु. दिव्या जगत ने पांचवा स्थान, कु. कोमल टांक ने छठवां स्थान एवं अभिषेक लकरा ने नौवां स्थान प्राप्त किया है ।

डॉ. दुबे ने बताया कि बीसीए में यह दूसरा गोल्ड मेडल है। 1 वर्ष पूर्व ही बीसीए की कु. टी. शिल्पा ने महाविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था, उसी तरह महाविद्यालय के छात्र छात्राएं हर वर्ष विभिन्न विषयों के मेरिट में अपना स्थान बनाते हैं।
कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती पूजा राठी ने बताया कि उनके विभाग द्वारा हर वर्ष प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की शुरू से ही पहचान करके उन्हें विशेष रूप से मेरिट में आने के लिए तैयार किया जाता है उसी का परिणाम है कि विगत 5 वर्षों से लगातार विभाग के स्टूडेंट विश्वविद्यालय के मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाकर महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं ।

उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के द्वारा हर वर्ष प्रतिभावान छात्र छात्राओं को विशेष स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें  प्रोत्साहन मिलता है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर फादर अमित तिर्की उप प्राचार्य डॉ जी पदमा गौरी एवं महाविद्यालय परिवार ने मेरीटोरियस छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।


अन्य पोस्ट