रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बिना सूचना के सीएम की अनुपस्थिति और विपक्ष के प्रश्नों पर सत्ता पक्ष के विधायकों की टोका टाकी को लेकर अध्यक्ष चरणदास महंत से व्यवस्था करने का आग्रह किया।
यह मामला तब उठाया जब सीएम बघेल की गैरहाजिरी में संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने महालेखाकार की एक रिपोर्ट सदन में पेश करने लगे। इस पर अग्रवाल ने कहा कि क्या सीएम बघेल ने अपनी अनुपस्थिति की सूचना दी है। नहीं दी गई। सदन में लगातार व्यवस्था तोड़ी जा रही है। बिना सूचना के संसदीय कार्य मंत्री नहीं पढ़ सकते। आसंदी इसे संज्ञान में लेकर कड़ी व्यवस्था के निर्देश दें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इसी तरह से प्रश्नकाल में भी सत्तापक्ष न करें, इसकी भी व्यवस्था कर दें। विपक्ष के प्रश्न सरकार के विरोध में ही होंगे। और उसे रोकने के लिए ही सत्ता पक्ष व्यवधान करता है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग सुनियोजित ढंग से व्यवधान करते हैं। अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रश्न काल में व्यवधान ही नहीं आसंदी को भी निर्देश देते हैं, और मंत्री आसंदी पर टिप्पणी करते हैं।


