रायपुर

कर्मचारियों के नियमितीकरण पर पक्ष, विपक्ष में रार
03-Jan-2023 2:52 PM
कर्मचारियों के नियमितीकरण पर पक्ष, विपक्ष में रार

टीएस बोले- नहीं कर पाए तो जनता का फैसला स्वीकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
मंगलवार को विधानसभा में अनियमित,संविदा, कलेक्टर दर , दैवेभो कर्मचारियों के नियमितीकरण के मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने यह सवाल उठाया। पहले तो शर्मा ने अपना प्रश्न संशोधित करने पर आपत्ति की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17629 इन अनियमित और अन्य कर्मियों को 4 साल हो गए नियमित नहीं किया गया। सरकार के 7-8 माह शेष हैं। कब तक करेंगे समय सीमा बताएं।

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जन घोषणा पत्र में हमने वादे किए थे, सरकार ने घोषणा पत्र को एडाप्ट भी किया। कुछ घोषणाएं एक एक कर पूरी की गई है । इन्हें भी नियमित किया जाएगा, वित्तीय संसाधन मिलते ही।आने वाले बजट या उसके बाद के अनुपूरक बजट में समाहित करने की कोशिश की जाएगी।

इस पर भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे कर्मचारी सडक़ों पर आंदोलन कर रहे हैं। प्रशासन का काम प्रभावित हो रहा है।जब सरकार ने घोषणा पत्र एडाप्ट किया है तो कर्मचारियों को नियमित क्यों नहीं किया जा रहा है।
यह अनियमित और संविदा कर्मचारियों के परिवार का मामला है। इस पर जवाब आना चाहिए।  इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि घोषणा पत्र में प्रावधान किया गया था। इसके आधार पर सभी विभागों से शासन स्तर पर जानकारी मंगाई जा रही है। समय सीमा आने वाला बजट या उसमें समाहित नहीं होता तो अनुपूरक बजट में कोशिश करेंगे। पूरा नहीं कर पाए तो पांच साल पूरा होने के बाद लोगों से मत मांगने जाएंगे, तब वे तय करेंगे। जनता जो करेगी स्वीकार करेंगे। इसके बाद विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष से भी जोरदार हंगामा शुरू हो गया।


अन्य पोस्ट