रायपुर

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को पटवारी पदोन्नत करने इंद्रावती भवन को घेरेंगे 13 को
02-Jan-2023 5:59 PM
 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को पटवारी पदोन्नत करने इंद्रावती भवन को घेरेंगे 13 को

स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा विभाग में होते हैं पदोन्नत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जनवरी। लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ  13 जनवरी  शुक्रवार को  भू-अभिलेख कार्यालय संचालनालय इन्द्रावती भवन का घेराव करेगा।।

सोमवार को पत्रकार वार्ता में संघ के अध्यक्ष विंदेश्वर रैतिया ने कहा कि  हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति का लाभ दिया जाता है लेकिन भू अभिलेख विभाग में सहा ग्रेड - 03 का पद बहुत कम होने के कारण कार्यरत हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण चतुर्थ श्रेणी के चैनमेनों व भृत्यों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई कर्मचारी ऐसे भी हैं जो हायर सेकेण्डरी एवं कम्प्यूटर डिप्लोमाधारी हैं।

 रैतिया ने कहा कि इस संबंध में संघ ने विभाग से कई बार निवेदन किया  कि हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चैनमेन व नृत्यों को 02 वर्ष का पटवारी  का प्रशिक्षण कराते हुए उन्हें पटवारी के पद पर पदोन्नति का लाभ दिया जाए। इस पर  मंत्रालय तक फाईल बढ़ी थी। मंत्रालय से तत्संबंध में  संचालक से अभिमत भी मांगा गया था लेकिन इसे अमान्य करते हुए शासन को अभिमत भेजा गया है। यह  कर्मचारी विरोधी है इसलिए संघ ने संचालक के विरोध में यह प्रदर्शन का फैसला किया है। इसकी नोटिस दे दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 02 वर्ष का प्रशिक्षण देकर तृतीय श्रेणी के बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता  एवं  सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी के पद पर पदोन्नत दिया जाता है।


अन्य पोस्ट