रायपुर

सीएम बघेल ने सिंधी कॉउंसिल के कैलेंडर का किया विमोचन
02-Jan-2023 5:58 PM
सीएम बघेल ने सिंधी कॉउंसिल के कैलेंडर का किया विमोचन

रायपुर, 2 जनवरी। शदाणी दरबार तीर्थ के संत युद्धिष्ठर लाल की भेट सोमवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई मुख्यमंत्री निवास में संत ने सरोपा भेंट किया और नव वर्ष की बधाई दी साथ में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया साथ में संत ने छत्तीसगढ़ की योजना की प्रशंसा की साथ में सभी वर्ग को लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही शदाणी दरबार आएंगे। इस अवसर पर संत युद्धिष्ठर लाल, भरत बजाज, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, नंदलाल साहित्य, उदय शदाणी, अशोक नैनानी, सतीश छगानी, सुदामचंद साहित्य, अशोक कुकरेजा, प्रदीप बजाज, बाबूराम आहूजा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट