रायपुर
24-26 फरवरी तक अधिवेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी। ऑल इंडिया कांग्रेस का अधिवेशन बैठक रायपुर में 24-26 फरवरी तक होगा। । दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक में तिथियों का निर्णय लिया गया, इसे लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फेंस भी ली।
कांग्रेस ने यह बैठक फरवरी के अंतिम सप्ताह 24, 25 और 26 फरवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस बैठक में कांग्रेस का प्लेनरी सेशन पॉलिटिकल, इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर्स, खेती-किसानी , सामाजिक न्याय युवा शिक्षा- रोजगार जैसे विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी का इलेक्शन भी होना तय किया गया है। सम्मेलन नवा रायपुर के व्यापार विहार मैदान में होगा। इसमें 10 हजार से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता, विधायक, सांसद शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। तीन मुख्य मंच बनाए जा रहे हैं। वहीं सोनिया, राहुल, और प्रियंका जैसे दिग्गज नेता नवा रायपुर के एक रिजार्ट में ठहराए जाएंगे।


