रायपुर
नया जुआ एक्ट विधेयक कल पेश होगा?
02-Jan-2023 3:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित थे। समिति ने 6 दिनों के सत्र की कार्रवाई तय की। इसके मुताबिक सदन में दो विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें पहला सट्टा-जुआ निरोधक कानून, और दूसरा अनियमित निर्माण नियमितीकरण संशोधन विधेयक। इन पर चर्चा 4 जनवरी को होने की संभावना है। उसी बीच शाम को विधानसभा परिसर में उत्कृष्ठ विधायक सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा। इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके होंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


