रायपुर
कोमल ने नेशनल चैंपियनशिप में तीन पदक जीते
01-Jan-2023 7:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जनवरी। नागरकोइल, (तमिलनाडु) में चल रही जूनियर एवं सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर जिला व जय सतनाम व्यायाम शाला के कोमल महेश्वरी ने तीन पदक जीता। कोमल ने 55 किलोग्राम वजन वर्ग में 100 किलोग्राम स्नैच और 137 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 237 किलोग्राम वजन उठाकर जूनियर में रजत पदक सीनियर इंटरस्टेट में रजत पदक और सीनियर ओवरऑल में कांस्य पदक जीते। इस प्रतियोगिता में रायपुर जि़ला से लगभग 15खिलाड़ी व प्रशिक्षक रुस्तम सारंग व अजयदीप सारंग सम्मिलित हैं। इस उपलब्धि पर रायपुर जि़ला वेटलिफ़्िटंग संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


