रायपुर

गंदे मुक्कड़ अब बैठक स्थल बने
01-Jan-2023 7:28 PM
गंदे मुक्कड़ अब बैठक स्थल बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जनवरी। नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 46 और  57 के सबसे गन्दे स्थलों, जहाँ नागरिकों ने बीते कई वर्षों से कचरे का मुक्कड़ बना रखा अब वहां बैठक स्थल बना दिया गया है। ये दोनों वार्ड क्रमश: महापौर, सभापति के निर्वाचन क्षेत्र हैं।

रहवासियों को निरन्तर समझाईश देकर  कचरा न फेंकने और सफाई के प्रति जागरूकता लाने का कार्य अपर आयुक्त  सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ए. के. हालदार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियन्ता  लोकेश चंद्रवंशी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी  वीरेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व में सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों के  सक्रिय सकारात्मक सहयोग से किया गया। उक्त स्थलों को व सुन्दर स्वरूप देते हुए उसे मुक्कड़  फ्री स्थल जीवीपी ट्रांसफार्म स्थल के रूप में विकसित किया गया।आज महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवं सभापति प्रमोद दुबे ने  कलेक्टर डॉक्टर नरेन्द्र सर्वेश्वर संस्कृति विभाग के अध्यक्ष  आकाश तिवारी, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष  गिरीश दुबे, एल्डरमेन शमसुल हसन नम्मू मौजूद रहे।सभी ने  नगर निगम के सभी 10 जोनों के सभी गन्दे स्थानों को  सुन्दर स्वरूप देकर  रायपुर  स्मार्ट सिटी बनाने में नगर हित में सहयोग देने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट