रायपुर

अवैध शराब बेच रहे 3 गिरफ्तार
31-Dec-2022 6:13 PM
अवैध शराब बेच रहे 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 दिसंबर। राजधानी के आसपास के इलाकों में  अवैध रूप से शराब की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले पर ने कार्रवाही की है। अवैध रूप से शराब बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 73 पौवा जब्त कर अबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली की खरोरा इलाके के ग्राम बुडेरा और नवा रायपुर के राखी ग्राम के आसपास कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है। जिस पर आलाधिकारियों को इसकी सूचना मिलने पर थाना पुलिस और  एण्टी क्राईम एवं साईबर की टीम बताए गए स्थान को चिंहांकित कर   अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया।  उनके कब्जे से 73 पौवा देशी शराब कीमती 8,380 रूपए  2,550नकदीे जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा एवं राखी में आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। 

इधर ग्राम बुडेरा में अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी दीपचंद देवांगन्र 41 साल निवासी ग्राम बुडेरा खरोरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से15 पौवा देशी शराब, 250जब्त किया गया।

इसी तरह राखी इलाके में ग्राम नवागांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते आरोपी गौतम टण्डन 24 साल निवासी मिनी मार्केट के पीछे ग्राम नवागांव राखी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28 पौवा देशी शराब और नकदी 1100 रूपए ,ग्राम झांझ में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते आरोपी खेमराज चंदाने  28 साल निवासी सतनाम चौक ग्राम झांझ राखी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 पौवा देशी शराब 1200 रूपए जप्त कर आरोपियों  के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट