रायपुर

माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा -बघेल
30-Dec-2022 3:03 PM
माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा -बघेल

पीएम की मां के निधन पर शोकाकुल सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 दिसंबर।
पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी हीरा बेन का आज सुबह कुछ देर पहले अहमदाबाद में निधन हो गया।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी है। बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है।
इस शोक की घड़ी में ईश्वर @narendramodi  जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी को श्री चरणों में स्थान दे।

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माताजी श्रीमती हीराबेन के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। छत्तीसगढ़ समेत समस्त देशवासियों की संवेदनाएं प्रधानमंत्रीजी के साथ हैं।

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. महंत ने कहा कि-श्रीमती हीरा बेन त्याग, सादगी, समर्पण एवं वात्सल्य की प्रतिमूर्ति थी। डॉ. महंत ने श्रीमती हीरा बेन के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना जताई।
भाजपा नेता शोकाकुल

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने जताया  शोक व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष  अरुण साव ने कहा हीराबेन को हमेशा उच्च जीवन मूल्यों और सादगी की मूर्ति के रूप में याद किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा मां जब भी छोड़ कर जाती हैं, सारा घर सूना हो जाता है। श्री मोदी की माता हीराबेन मोदी का निधन अत्यंत भावुक क्षण है।
नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने शोक जताते हुए कहा एक पुत्र के लिए मां का जाना असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है।

भाजपा, सांसद सुनील सोनी,वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, शहर अध्यक्ष जयंती पटेल, सच्चिदानंद उपासने, ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
 


अन्य पोस्ट