रायपुर

जेब काटकर मोबाइल चुराने वाले 4 गिरफ्तार, एक दर्जन मोबाइल बरामद
29-Dec-2022 2:51 PM
जेब काटकर मोबाइल चुराने वाले 4 गिरफ्तार, एक दर्जन मोबाइल बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
राजधानी में घुम-घुम कर भीड़-भाड़ वाले इलाकों से लोगों के जेब से मोबाईल चूराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो अपचारी भी। उनके कब्जे से चोरी की 12 मोबाईल को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 379  का अपराध दर्ज कर कर्रवाही की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मानसिंग ध्रुव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 5 अगस्त को खमतराई स्थित डब्ल्यूआरएस मैदान में दशहरा कार्यक्रम देखने गया था तथा अपने मोबाईल को जेब में रखा था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर जेब में रखा मोबाईल को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 का अपराध किया गया था।

शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इस संबंध में  पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई।  पास लगे सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात आरोपी का सुराख मिल गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी पिंटू मेहरे पुजारी नगर टिकरापारा निवासी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने 3 अन्य साथियों का भी होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी पिंटू मेहरे ने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर भीड़-भाड़ वाले जगहों से 11 मोबाईल चोरी करना बताया। आरोपी के निशानदेही पर अन्य साथी जगबंधु देवांगन और विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक को पकड़ा। उनके कब्जे से चोरी की कुल 12मोबाईल कीमती लगभग 2,60,000 रूपए जप्त कर कार्यवाही किया गया।


अन्य पोस्ट