रायपुर

भांजी के घर आए मामा की पड़ोसी ने डंडे से पीटकर ली जान
27-Dec-2022 5:33 PM
भांजी के घर आए मामा की पड़ोसी ने डंडे से पीटकर ली जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर। राजधानी के खमतराई इलाके में भांजी के घर गए मामा को पड़ोसी ने लाठी डंडे से पीटा जिससे अधेड़ की मौत हो गई। आरोपी गिरफ्तार। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग चौक निवासी ज्योति साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को मामा का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के कारण उसे अपने घर रावाभांठा खमतराई लेकर आई।  पड़ोस में रहने वाले ईश्वर कभी-कभी घर पर आता था। जिससे दयाराम साहू के साथ उनका परिचय हो गया था। दयाराम साहू घर पर था। उसी समय पड़ोस में रहने वाला ईश्वर साहू आया और मामा दयाराम साहू के पास बैठ गया। दोनों आपस में बात कर रहे थे।   जहां कुछ देर बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच तू,तू मैं मैं होने लगी। और ईश्वर साहू गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर वहीं पास रखे डण्डे से दयाराम को पीटने लगा।  ज्योति साहू बीच बचाव करने वहां पर आ गई। आरोपी ने ज्योति को भी लाठी डण्डे से मार कर उसके पैर, कमर, तथा जांघ मार घायल कर दिया। इसी बीच दायाराम के पीठ और सिर पर मार कर उसे घायल कर दिया।  चोट लगने की वजह से 55 वर्षी वृद्ध बेहोश हो गया। जिसका इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302,294,506,323 का  अपराध दर्ज कर ईश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया।
 

इधर 25 की रात को संतोषी नगर औव्हर बृज  के पास रहने वाले सुरेश जगत पर जानलेवा हमला हो गया। आरोपी ने चहरे और हाथ पर ब्लैड से मारकर वहां से फरार हो गया। सुरेश ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात को वह घर के पास बैठा हुआ था ।

 


अन्य पोस्ट