रायपुर

हीरापुर बंगाली होटल चौक के निकट ट्रक ने युवक को रौंदा, आधी रात चक्का जाम भी
27-Dec-2022 5:33 PM
 हीरापुर बंगाली होटल चौक के निकट ट्रक  ने युवक को रौंदा, आधी रात चक्का जाम भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर। हर रोज राजधानी की सडक़ें खून से लाल हो रही हैं। इन तीन दिनों में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। दो दुर्घटनाएं हाइवा और ट्रक जैसे भारी वाहनों से हुए।

सोमवार रात करीब 9.30-10 बजे  कबीर नगर क्षेत्र के टाटीबंध हीरापुर चौक रोड क्रासिंग  बंगाली होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया।  मृतक का नाम रवि बल 38 वर्ष बताया गया है। वह यहां अकेला रहता था और परिवार पंजाब में। रवि का एक वर्ष का बेटा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। वही ट्रक ड्राइवर फरार है, और मौके पर छोड़ गए ट्रक (क्रमांक एमएच 16-पीडी-2525) को जब्त कर लिया है। ट्रक में लोहे का एंगल लोड था।

इस घटना के बाद चौक पर लोगों ने आधी रात चक्का जाम किया। दो - ढाई घंटे से अधिक समय तक हीरापुर रिंग रोड पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। मौके पर पहुंचे पुलिस अमले ने जाम ख़त्म करने लोगों की मांगों को जल्द अमल में लाने का भरोसा दिलाया। इनमें नो एंट्री कड़ाई से लागू हो, घटनास्थल के आसपास और दूर तक ड स्पीड ब्रेकर - डिवाइडर बनाए जाएं, हीरापुर इलाके में स्पीड लिमिट और मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा शामिल है।

रात एक बजे जाम खत्म किया। सडक़ें खून से लथपथ थी तो वही इससे नाराज परिजनों ने चक्का जाम कर दिया जिसकी वजह से घंटों लगा ट्रैफिक जाम रहा। दरअसल इस हादसे से नाराज परिजनों ने पुलिस को युवक का शव उठाने नहीं दिया।
वही बता दे कि लंबे समय से इस चौक में ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही थी। हादसा जिस जगह पर हुआ है पर नेशनल हाईवे और उसके एक तरफ से राजधानी रायपुर में घुसने का मार्ग भी है। के बाद ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को सर्विस लाइन के सहारे आना जाना पड़ा। कबीर नगर की हीरापुर चौक में यह कोई पहला हादसा नहीं था जहां तेज रफ्तार कार किया ट्रक ने किसी बाइक सवार या राह चलते को ठोकर ना मारी हो।

 

...इसलिए बायपास से नहीं जाते ट्रक 
लोगों का कहना है कि बड़े वाहनों के लिए इलाके से लगकर ही बायपास रोड है लेकिन आरटीओ अमले से बचने हीरापुर होकर जाते हैं। भीड़ में मौजूद कुछ ड्राइवर और अन्य लोगों का कहना है कि आरटीओ उडऩदस्ते से परेशान ट्रक वाले बायपास रोड से जाते ही नहीं। इतना ही नहीं इलाके में ट्रैफिक अमला नजर ही नहीं आता, इसलिए आरटीओ के पौ बारह रहते हैं। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की भी मांग की।  

 


अन्य पोस्ट