रायपुर

पहले से वसूले 37.59 लाख, लेकिन जमीन बेची दूसरे को, गिरफ्तार
26-Dec-2022 7:19 PM
पहले से वसूले 37.59 लाख, लेकिन जमीन बेची दूसरे को, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। दूसरे की भूखंड को स्वयं का बताकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला ऊषा डेवलपर्स के प्रोपराईटर नरोत्तम लाल कुर्रे को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध दुबे कालोनी निवासी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने बताया कि तेलीबांधा स्थित उषा डेवलपर्स नामक फर्म के संचालक नरोत्तम लाल कुर्रे जमीन के खरीदी बिक्री का कार्य करता है। उसने राजेंद्र को किसी अन्य व्यक्ति की जमीन को स्वयं का बताकर  बेचने  37.59 लाख रूपए लिए थे। राजेन्द्र ने जब  जमीन की रजिस्ट्री कराने कहा तो कुर्रे के द्वारा  रजिस्ट्री न कराते हुए किसी अन्य खरीददार को  बेच कर  37.59 लाख रूपए ठग लिए। पण्डरी पुलिस ने  धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर नरोत्तम लाल कुर्रे को गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट