रायपुर
गोबर से निर्मित पेंट से होगी शासकीय भवनों की पुताई
26-Dec-2022 5:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 दिसंबर। पीडब्ल्यूडी ने गौठानों में गोबर से उत्पादित प्राकृतिक पेंट को अपने एसओआर में शामिल कर लिया है। नव निर्मित भवनों के दो या दो से अधिक कोट्स की वॉशेबल डिस्टेम्पर से पुताई के लिए प्रति वर्ग मीटर 53 रूपए तथा पुराने भवनों के लिए 30 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर होगी। इसी तरह गोबर से निर्मित प्रीमियम ईमलशन पेंट से नवनिर्मित वॉल पेंटिंग की दर 69 रूपए प्रति वर्ग मीटर तथा पुराने भवन के लिए प्रति वर्ग मीटर 41 रूपए की दर निर्धारित की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


