रायपुर

ड्राइवर से मारपीट कर ट्रक लूटने वाले दो युवक चंद घंटों में पकड़े गए
26-Dec-2022 4:59 PM
 ड्राइवर से मारपीट कर ट्रक लूटने वाले  दो युवक चंद घंटों में पकड़े गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर।
मारपीट कर ट्रक, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम लूट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने ट्रक ड्राइवर राकेश सिंह को रोक कर मारपीट कर  लूटा था। उन्होंने ट्रक, मोबाइल फोन सहित नगदी रकम लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस का दावा है कि शनिवार को हुई घटना की  एफ आई आर  दर्ज होने के चंद घंटे के भीतर पकड़े गए।  इनके पास से ट्रक, मोबाईल फोन एवं नगदी  कुल 17 लाख जब्त कर ली गई है।

  रिपोर्ट के अनुसार राकेश सिंह ने शनिवार  को टाटा ट्रक  क्रमांक सी जी/15/डी वाय/1960 में लकड़ी भरकर सरोरा गया था। लकड़ी खाली करके, खाली ट्रक का कांटा कराने दशमेश धर्मकांटा जा रहा था। इसी दौरान रात्रि करीबन 10.00 बजे मिश्रा ढाबा के पास सरोरा मेन रोड में दो अज्ञात युवक राकेश के ट्रक  सामने खड़े हो गये । ट्रक के रूकते ही दोनो व्यक्ति ट्रक में चढ़ गये और राकेश के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाईल फोन तथा जेब में रखी नगदी रकम को लूट कर उसे ट्रक से नीचे गिरा दिया। और ट्रक लेकर कर फरार हो गये। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने ट्रक लूट/चोरी के पुराने आरोपियों की तलाश शुरू की।

 इसी दौरान  आरोपी कुम्हारी दुर्ग निवासी राहुल सोनी एवं दुर्गेश सोनकर की  जानकारी मिलने पर  दोनों को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर  कड़ाई से पूछताछ करने पर   दोनों ने लूट स्वीकारा। गिरफ्तार आरोपीराहुल सोनी  उम्र 21 साल, दुर्गेश सोनकर  उम्र 20 साल दोनों संजय नगर दुर्गा मंदिर के पास कुम्हारी थाना कुम्हारी निवासी हैं।


अन्य पोस्ट