रायपुर

रेरा सदस्य की नियुक्ति के लिए चयन समिति बनी, जस्टिस संजय के अग्रवाल अध्यक्ष
26-Dec-2022 4:55 PM
रेरा सदस्य की नियुक्ति के लिए चयन समिति  बनी, जस्टिस संजय के अग्रवाल अध्यक्ष

दर्जनभर आवेदन आए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर। रेरा में सदस्य की नियुक्ति के लिए चयन समिति गठन हो गया है। जस्टिस संजय के अग्रवाल समिति के अध्यक्ष हैं। बताया गया कि रेरा सदस्य के लिए दर्जनभर आवेदन आए हैं। 

रेरा में दो सदस्य थे। दोनों सदस्य रिटायर्ड एसीएस एनके असवाल, और रिटायर्ड पीसीसीएफ आरके टम्टा का कार्यकाल खत्म हो गया है। दो सदस्यों के अलावा चेयरमैन विवेक ढांड हैं, जिनका कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है। 
सरकार ने फिलहाल रेरा में एक ही सदस्य की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है। कहा जा रहा है कि केसेस कम होने की वजह से फिलहाल एक ही सदस्य रखने का फैसला लिया गया है। वर्तमान में सवा सौ के आसपास ही केस रह गए हैं। बताया गया कि रेरा सदस्य के लिए आवेदन बुलाए गए थे उनमें करीब दर्जनभर आवेदन मिले हैं। 

चर्चा है कि कई अफसर ऐसे हैं जिन्होंने सूचना आयोग और रेरा सदस्य, दोनों जगह के लिए आवेदन किया है। इनमें रिटायर्ड आईएएस उमेश अग्रवाल, और एक-दो अन्य हैं। कुछ रिटायर्ड आईएफएस अफसर, और न्यायिक सेवा के रिटायर्ड अफसरों ने भी आवेदन किए हैं। रेरा में चेयरमैन, अथवा सदस्य की नियुक्ति के लिए चीफ जस्टिस अथवा उनके द्वारा नामांकित जज की अध्यक्षता में कमेटी के गठन का प्रावधान है।  
बताया गया कि चीफ जस्टिस ने जस्टिस संजय के  अग्रवाल को कमेटी के लिए नामांकित किया है। कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस संजय के  अग्रवाल हैं, और सदस्य के रूप में सीएस अमिताभ जैन व एसीएस सुब्रत साहू हैं। कमेटी आवेदनों का परीक्षण करेगी, और तीन नामों का पैनल सरकार को भेजेगी। सीएम किसी एक नाम पर मुहर लगाएंगे। बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में बैठक होगी, और पैनल सरकार को भेजे जाएंगे। 

 


अन्य पोस्ट