रायपुर

मकान का ताला तोड़ लाखों का जेवर ले भागे चोर
24-Dec-2022 4:15 PM
मकान का ताला तोड़ लाखों का जेवर ले भागे चोर

रायपुर, 24 दिसंबर। पुरानी बस्ती इलाके में एक मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर कमरे में रखा लेपटाप और मोबाईल को चूरा ले गया।धारा 475, 380 का अपराध दर्ज। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर कालोनी निवासी  उमेश महोबिया रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरूवार की रात में उसके घर में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर कमरे में रखा लेपटाप और मोबाईल को चूरा ले गया। परिवार के सभी सदस्य रोज की तरह खाना खा कर अपने कमरे में चाले गए। इसी बीच सबकों सोता देख कोई अज्ञात चोर रात को कमरे का दरवाजा खोल कर हॉल में रखा लेपटाप और मोबाईल को चोरी कर ले गया। सुबह जब देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर हॉल में जाकर देखा तो वहां रखा लेपटाप और मोबाईल नहीं था। जिसे अज्ञात चोर चूरा ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर धारा  475, 380 का अपराध दर्ज किया गया। वहीं पास लगे सीसीटीवी फूटेज से अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है। इधर खम्हारडी इलाके में अवंतिविहार कालोनी निवासी जास्मिन आरा खातुन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि श्रृष्टि प्लाजा के उसके मकान में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर अलमारी में रखा लाखों का जेवर को चूरा ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात अरोपी पर 380 का अपराध दर्ज किया गया। वहीं पास लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट