रायपुर

तृतीय लिंग समुदाय के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने निगम जोन 10 में कार्यशाला
23-Dec-2022 6:08 PM
तृतीय लिंग समुदाय के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने निगम जोन 10 में कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 दिसंबर। निगम के जोन क्रमांक 10 कार्यालय में उभय लिंगी व्यक्ति के (अधिकारों का संरक्षण) कानून 2019 तथा उपनियम 2020 के प्रावधानों के प्रति जागरुकता  कार्यशाला आयोजित की गई। इसमेंतृतीय लिंग आयोग की सदस्य सुश्री रवीना बरिहा एवं मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष एवं अयोग की सदस्य सुश्री विद्या राजपूत  उपस्थित थीं। आयोग की सदस्य सुश्री रवीना बरिहा ने तृतीय लिंग समुदाय एवं उभय लिंगी व्यक्तियों के अधिकारो का संरक्षण अधिनियम-19 व उपनियम 2020 के प्रावधानों की जानकारी दी।  उन्होने कहा कि  छतीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने   इस समुुदाय के व्यक्तियों को आवास उपलब्ध करवाया है । रायपुर नगर निगम का इसमें प्रमुख योगदान रहा है । उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को कंपनियों में रोजगार मिला है. इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारी योजनाओ के लाभ मिले हैँ । कार्यशाला में सुश्री विद्या राजपुत ने तृतीय लिंग समुदाय की के लिए जारी कल्याणकारी दिशा निर्देशों के बारे में अवगत करवाने एवं उनका लाभ दिये जाने का अनुरोध किया।


अन्य पोस्ट