रायपुर

फिल्म पठान के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन
22-Dec-2022 6:37 PM
फिल्म पठान के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन

रायपुर, 22 दिसंबर। शिवसेना जिला इकाई रायपुर  ने विवादित फिल्म पठान में भगवा के अपमान एवं बेशर्म रंग गाने के खिलाफ संतोषी नगर चौक पर श्रृंखला बद्ध खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

शिवसेना जिला अध्यक्ष एच.एन. सिंह पालीवार ने बताया कि शाहरूख खान दीपिका पादुकोण अभिनीत आगामी फिल्म पठान से जब तक आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते तब तक शिवसेना का शहर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा साथ ही साथ राजधानी के किसी भी थियेटर में फिल्म को प्रदर्शित होने नहीं दिया जाएगा ।

इस प्रदर्शन में मुख्य रुप से संतोष मारकंडे, बल्लू जांगड़े,प्रफुल्ल साहू संजय सोनकर, आकिब विक्की निर्मलकर, रोहित विश्वकर्मा, लक्ष्मी कश्यप, सुरेश तिवारी,संजय हालदार, हार्दिक केसरवानी महावीर यादव,राजू ठाकुर पवन दुबे,किशन साहू, आदि उपस्थित हुए ।


अन्य पोस्ट