रायपुर
लोकसभा में विधेयक पारित, रेणुका सिंह और अरुण साव ने पीएम का आभार माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 दिसंबर। राज्य की 12 जनजातियों को आदिवासी समुदाय में शामिल करने का बिल लोकसभा में पारित कर दिया गया है। इस पर भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य के सभी आदिवासी भाइयों बहनों को बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, विभागीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्यमंत्री सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
साव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार आदिवासी समाज के होते हुए भी अपने अधिकारों से वंचित जनजाति समाज के लोगों के प्रति संवेदनशील है और यही वजह है कि मोदी सरकार ने राज्य की 12 जनजातियों को उनका वह अधिकार दिया है जो इन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। लेकिन गैर भाजपा सरकारों ने खास तौर पर कांग्रेस की सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा हमारे जनजाति समाज के लोगों ने लंबे समय तक भोगा है लेकिन अब मोदी सरकार ने इन वंचितों को उनका अधिकार सौंप दिया है।
रेणुका सिंह ने भी आदिवासी समाज को बधाई दी
जनजाति समाज कल्याण मामलों की केंद्रीय राज्यमंत्री तथा सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने आदिवासी समाज को हार्दिक बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, जनजाति मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार ने आदिवासी समाज की चिंता कर ,उन्हें उनका हक दिया इस हेतु पुन: श्री मोदी का आभार।
भारिया भूमिया के समानार्थी भूईया, भूईयाँ, भूयां, धनवार के समानार्थी धनुहार धनुवार, नगेसिया, नागासिया के समानार्थी किसान, सावर, सवरा के समानार्थी सौंरा, संवरा, धांगड़ के साथ प्रतिस्थापित करते हुए सुधार, बिंझिया, कोडाकू के साथ साथ कोड़ाकू, कोंध के साथ साथ कोंद, भरिया,भारिया, पंडो, पण्डो, पन्डो को जनजाति वर्ग में शामिल किया गया है।


