रायपुर

आंगनबाडिय़ों के लिए 210 स्टील वाटर टैंक रवाना
22-Dec-2022 2:54 PM
आंगनबाडिय़ों के लिए 210 स्टील वाटर टैंक रवाना

रायपुर, 22 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा ने आज  आँगनबाडियों में पेयजल व्यवस्था के लिए स्टेनलेस स्टील के वाटर टैंक से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से ये टैंक रायपुर,दुर्ग और बालोद जिले के 210 आँगनबाडिय़ों में लगाए जाएंगे।


अन्य पोस्ट