रायपुर

फ्लैट में पानी सप्लाई को लेकर रतन पैलेस में झूमा झटकी, मामला दर्ज
22-Dec-2022 2:53 PM
फ्लैट में पानी सप्लाई को लेकर रतन पैलेस में झूमा झटकी, मामला दर्ज

रायपुर, 22 दिसंबर। घर में पानी न आने के विवाद में कल रात रतन पैलेस के रहवासी ने रेसिडेंशियल एसोसिएशन के अध्यक्ष को जान ले मारने की धमकी दी। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि रतन पैलेस निवासी बलप्रीत महाजन के फ्लैट में बुधवार को पानी नहीं आया। दिनभर इंतजार के बाद बलप्रीत ने अध्यक्ष अनिल जोतसिंघानी से पूछताछ की। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ। इसी दौरान बलप्रीत ने अनिल के साथ झूमा झटकी की और जान से मारने की धमकी दी। इस पर अनिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने रात 11 बजे धारा 294,323,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर बीरगांव में भी उधारी लेन देन को लेकर पवन तिवारी ने मनीष मिश्रा को हाथ, मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
 


अन्य पोस्ट