रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ उपभोक्ता एवं अभिकर्ता सेवा संघ के तत्वावधान में धोखा-धड़ी करने वाली कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई करने और उनकी संपत्ति को कुर्क कर निवेशकों की राशि वापस के करने के संबंध में अभिकर्ता उपभोगता संघ ने सरकार से चिटफ्ड कम्पनियों के संपत्ति को लेकर सवाल उठाया है।
संघ ने निवेशकों के पैसा वापसी की मांग की है। संघ के अध्यक्ष गगन कुंभकर ने कहा कि छ.ग. राज्य में चली विभिन्न कंपनिया जिन कंपनियों में आमजनता का पैसा डूबा हुवा है। इन कंपनियों पर कार्यवाही कर कम्पनी की सम्पत्ति सीज व कुर्की का कार्यवाही किया गया है। लेकिन किस किस कंपनी का कितने की संपति सीज व कुर्क की गई । इसकी जानकारी आज तक निवेशक अभिकर्ता को जानकारी नहीं है।
प्रशासन कानून के हवाले दे कर कई सालों तक कुर्क की राशि को निवेशकों को नहीं दिया गया। संघ ने कहा कि तक निवेशकों को पैसा वापसी किया जाएगा। इन कम्पनी की जानकारी दे की किस कम्पनी की कितनी सम्पत्ति सीज व कुर्क किया गया था। और कब तक निवेशकों को कितना पैसा लौटाया गया। एक माह के अंदर संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलने पर उक्त कंपनियों के निवेशक अभिकर्ता द्वारा सेवी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल किया जाएगा।


