रायपुर

सब्जी मार्केट जोरा से चोरी की तीन बाईक के साथ 4 गिरफ्तार
21-Dec-2022 7:17 PM
सब्जी मार्केट जोरा से चोरी की तीन बाईक के साथ 4 गिरफ्तार

रायपुर, 21 दिसंबर। तेलीबांधा इलाके के बाईक चोर गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जोरा सब्जी मंडी में भीड़ का फायदा उठाकर सब्जी खरीदने आये लोगों के स्कूटी और बाईक को चोरी किया करते थे। पकड़े गए। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनी पटेल ने थाना कराई कि वह 1 अगस्त को शाम 6.30 बजे अपनी स्कूटी लेकर जोरा सब्जी मार्केट गई हुई थी। जहां एक्टिवा को वहीं पास शिव मंदिर के पास रोड किनारे खडी करके सब्जी खरीदने चली गई। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो एक्टिवा वहां पर नही थी। कोई अज्ञात चोर  की उसे चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी दौरान सब्जी मार्केट जोरा से दो अन्य ने भी बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के आलाधिकारियों को सूचना मिलने पर तेलीबांधा थाना पुलिस और सादबर से की टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ किया गया। आस-पास के सीसीटीवी  फुटेज का अवलोकन आरोपियों की तलाश की गई। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबिर से सूचना मिलने पर उसके बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर आरोपी अनुराग कुर्रे एवं करण यादव को पकड़ा । पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक के साथ मिलकर वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक को भी पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट