रायपुर
´‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर। मेयर ट्राफी इंटर नगर निगम क्रिकेट स्पर्धा के चौथा सेमीफाइनल भिलाई एवम चरोदा के महापौरो के बीच खेला गया। टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भिलाई ने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए राजेंद्र एवम मन्नान ने 57 रनों की साझेदारी की। राजेंद्र ने 5 छक्के 2 चौके के साथ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।अंत: तीसरे विकेट के रूप में 113 के स्कोर पर वे 8 छक्के 4 चौके के साथ 32 गेंद में 76 रन बना कर आऊट हुए। भूपेंद्र यादव ने 11गेंद में 32 रन (4 छक्के,1 चौका) बनाए। चरोदा के लिए रवींद्र ने जानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17रन देकर 5 विकेट लिए। भिलाई की टीम निर्धारित 12 ओवर में 158 रन 8 विकेट पर बनाए।
जवाबी पारी में चरोदा ने पहले ओवर में ही 21/0 रन जोड़े।केवल 15 गेंदों में चरोदा ने बिना विकेट खोए 50 रन बनाकर भिलाई को करारा जवाब दिया। आशीष वर्मा 22 रन 9 गेंदों(3 छक्का)बनाकर पहले विकेट 52 रन के रूप में आउट हुए। राजेश ने 3-3 चौके, छक्के के साथ 17 गेंद में 36 रनों का योगदान दिया। अंत: भिलाई के जेंबो स्कोर का पीछा चरोदा नहीं कर पाई और पूरी टीम 12 ओवरों में 127/7 ही बना सकी। इस प्रकार भिलाई को जीत मिली। मेन ऑफ द मैच राजेंद्र रहे।
फायनल आज शाम फाइनल मुकाबला शाम 5:00 से बिलासपुर कमिश्नर/ भिलाई कमिश्नर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 7-00 से बिलासपुर महापौर/ भिलाई महापौर के बीच खेला जाएगा।


