रायपुर

सोनाखान में खुलेगा आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सीएम ने कई घोषणाएं की
20-Dec-2022 6:10 PM
सोनाखान में खुलेगा आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सीएम ने कई घोषणाएं की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/बिलाईगढ़, 20 दिसंबर। बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम सोनाखान में सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कई घोषणाएं की। उन्होंने सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के साथ-साथ सरकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की।

शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में विभिन्न संसाधनों के लिए 5 करोड़ 6 लाख रूपए  की स्वीकृति दी। यही नहीं, सोनाखान में ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिए 2 करोड़ 5 लाख रूपए विभिन्न विकास कार्यों की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि सोनाखान के समीपवर्ती ग्राम अर्जुनी, भूसड़ीपाली, महकोनी एवं महकम में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 50 लाख रूपए दिए जाएंगे। सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा। टुण्डरा के हाईस्कूल के लिए नये भवन का निर्माण कराया जाएगा। गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के रूप में किया जाएगा। सोनाखान में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी। साथ ही जिले में भवनविहीन स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए नवीन भवन बनाने की घोषणा की।

रामनामी लोगों के साथ खाना खाया

सीएम भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यकम के तहत आज सरसींवा  पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल सरसीवां पहुंचकर नेतराज कुर्रे के घर रामनामी समुदाय के लोगों के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।

श्री कुर्रे के परिवारजनों ने सीएम भूपेश बघेल को भोजन में  चावल, खीर, रोटी, लाल भाजी, तिवरा भाजी, करेला भाजी, बैंगन, मटर, आलू, सेमी, फूलगोभी मिक्स, पालक, आलू की सब्जी, दाल, रायता, रोटी, पापड़, सलाद सहित सील से पीसे टमाटर चटनी फूलकास कांसे की थाली में भोजन परोसा गया। भोजन के पश्चात श्री बघेल ने नेतराम कुर्रे के परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें उपहार भी भेंट किया।


अन्य पोस्ट