रायपुर

आंख का इलाज कराने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया, 1 लाख की ठगी
20-Dec-2022 6:09 PM
आंख का इलाज कराने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया, 1 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 दिसंबर। राजधानी के एक शख्स के साथ डिजिटल ठगी हो गई। ठग ने सरकारी कर्मचारी को अपने झांसे में लेकर 1 लाख रुपए उसके खाते से निकाल लिए। अब इस मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया।

पूरा मामला यह है कि पंडरीतराई में रहने वाले खोमेश्वर राम देवांगन बीपी पुजारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में साल 2019 से स्कूल समन्वयक के पद हैैं। कुछ दिन पहले उनकी ऑखों में समस्या होने लगी। इलाज कराने रायपुर के आई एक्सपर्ट डॉ दिनेश मिश्रा का मोबाईल पर क्लीनिक का नंबर ढूंढ रहे थे। सर्च करने पर डॉ दिनेश मित्रा के क्लीनिक का नम्बर मिला। खोमेश्वर ने उस नम्बर पर कॉल किया पर कॉल कनेक्ट नहीं हुआ। जिसके बाद उसे 8815499881 मोबाइल नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले से खोमेश्वर ने पूछा कि क्या आप डॉ दिनेश मिश्रा के अस्पताल से बोल रहे हैं , तो कॉलर ने हां का जवाब आया। फिर खोमेश्वर ने डॉक्टर का अपॉइंटमेंट देने को कहा, कॉलर ने कहा कि इसके लिए वाट्सअप पर बुकिंग एप की लिंक भेज रहा हूं, उस पर 10 रू का पेमेंट करके अपॉइंटमेंट ले सकते है।

खोमेश्वर को ठग ने एक लिंक भेजा। लिंक पर खोमेश्वर ने 10 रुपए पेमेंट करने का प्रयास किया। पेमेंट नहीं हो पाया। कॉलर ने कहा कि शाम को अस्पताल आकर 10 रुपए जमा कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं,और फोन डिस्कनेक्ट हो गया। इसके बाद ठग ने धोखे से उसके खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए गए। जिसके बाद खोमेश ने ठगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर 420 का अपराध दर्ज कर मोबाईल नम्बर को ट्रेस कर  अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट