रायपुर

ट्रेन ड्रायवर बुधवार को प्रदर्शन करेंगे
19-Dec-2022 5:29 PM
ट्रेन ड्रायवर बुधवार को प्रदर्शन करेंगे

रायपुर, 19 दिसंबर। अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टार एसोसिएशन (ट्रेन ड्राइवर) के हजार से अधिक सदस्य 21 तारीख को एक दिन का प्रदर्शन करेंगे।

यह प्रदर्शन गोंदिया-रायपुर और बिलासपुर में होगा। रायपुर मंडल के अध्यक्ष सुनीत कुमार और सचिव जयशंकर शर्मा ने बताया कि 9 घंटे से अधिक ड्रायविंग न कराएं, वोल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, निजीकरण के विरोध, सहायक लोको पायलट को लोको पायलट का दर्जा देने जैसी मांगों को लेकर यह प्रदर्शन होगा।


अन्य पोस्ट