रायपुर
चोरी की मोबाईल के साथ आरोपी गिरफ्तार
19-Dec-2022 5:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 दिसंबर। राजधानी के गुजरने वाली नेश्रल हाइवे बना चोर, लूटेरों, बदमाशों का अड्डा आये दिन लूटेरे रास्ते में आने जाने वालों को अपना शिकार बनाते है। लोगों से चैन,मोबाइल और बाईक लूट कर भाग जाते है। ऐसा ही मामला डीडी नगर थाना का हैं जहां रिंग रोड नम्बर 1 पर हो गई। जहां मंगलवार को लूटेरे ने बाईक से घर जाते मधुकिरण रात्रे, रिश्तेदार छबिराम रात्रे को बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर बीच सडक़ रास्ता रोककर मारपीट की हाथ में रखा मोबाइल लूट कर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर धारा 356,379 का अपराध दर्ज किया। नम्बर को ट्रेस कर एक शख्स को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम दीप मोंगराज मोतीलाल नगर डा. दास क्लीनिक के पास कोटा का होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल किया गया। आरोपी का जुलूस निकालकर जेल भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


