रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,19 दिसंबर। राजधानी के तेलीबांधा इलाके के एक दुकानदार से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वार्ड के पूर्व पार्षद पर अवैध वसूली धमकी देने की शिकायत दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार विनय दुबे,निवासी महेश किराना स्टोर्स के आगे, फुण्डहर रिपोर्ट दर्ज कराई कि की वह होटल का व्यवसाय करता है। जो समय पर करो का भुगतान करता है,व शासन के सभी नियमों व शर्तो का पालन करता है। पिछले दो वर्षों से गोविन्द मिश्रा पूर्व पार्षद द्वारा लगातार उसे होटल बंद करने की धमकी और गाली गलौज की जाती रही है। गोविन्द मिश्रा को जब भी पैसे की जरूरत होती है तो वह विनय फोन करके अपने लोगों को भिजवाकर पैसे मांगता रहा। अभी तक उसने 1,32,000 हजार रूपए जबरन वसूले हैं। और डरा धमाक कर एक बार फ्लाईट की टिकट करवाई। उसके बाद भी गोविन्द मिश्रा जबरन वसूली करता है।
विनय ने बताया कि पूर्व पार्षद हमेश धमकाता है कि यहां धंधा करना है तो हप्ता देना होगा। आये दिन मेरी शिकायत करते रहते हो। कई बार दुकान में आकर कर्मचारियों से भी गंदी-गंदी गाली देकर बात करता है।उसके डर से कर्मचारी भयभीत होकर काम छोडकार चले भी गये है। आरोपी दुकान तोड़वाने, बिजली बंद करवाने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
तेलीबांधा टीआई ने बताया कि इस मामले में विनय कुमार ने शिकायत की है। अवैध वसूली के मामले मे पुलिस अभी जांच कर रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


