रायपुर

सीएम ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की पहचान को बदला-चौबे
18-Dec-2022 4:39 PM
सीएम ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की पहचान को बदला-चौबे

  टकराव के बावजूद पीएम ने सीएम की तारीफ की  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 दिसंबर।
कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि  बघेल सरकार अविश्वसनीय विश्वनीयता का उदहारण है ।राज्य और केंद्र से  टकराव के बावजूद नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री  बघेल की तारीफ की है ।

चौबे ने कहा कि हमारी योजनाओं को कुछ राज्यो में  लागू करना भी बड़ी उपलब्धि है। भाजपा शासन काल में बस्तर में समांतर सरकार चलाई जा रही थी ।नक्सलगढ़ था। प्रदेश 4 सालों में इतना विकास हुआ कि नक्सलवाद को सामाजिक आर्थिक समस्या समझ कर आर्थिक विकास किया तो आज छ ग से लाल आतंक सिमट गया है। सीएम ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद की पहचान को बदल दिया।
 


अन्य पोस्ट