रायपुर
10 हजार लोग होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 दिसंबर। यह लगभग तय माना जा रहा है। कि कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर आयोजित होगा। जो 2-3 दिन का होगा। इसमें 10 हजार से अधिक कांग्रेस के दिग्गज नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।
सीएम भूपेश बघेल शनिवार को दोपहर स्थल निरिक्षण कर लगभग अंतिम मुहर लगा दी है। सीएम साथ गए अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लगभग यह तय है कि राज्योत्सव स्थल पर ही अधिवेशन होगा। क्योकि,सोनिया-राहुल -प्रियंका गांधी,मल्लिकार्जुन खडग़े जैसे वीवीआईपी के ठहरने के लिए एक रेजॉर्ट भी समीप ही है। इससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्यादा,इंतजाम करने की आवश्यक्ता नहीं होगी। शेष नेताओं के लिए नवा रायपुर में टेंट सिटी बनाई जाएगी।
इस अधिवेशन में देशभर के 10 हजार नेता -कार्यकर्ता शामिल होंगे। इनमें राष्ट्रीय पदाधिकारी,दो मुख्यमुत्री,डेढ़ दर्जन राज्यों के नेता प्रतिपक्ष,सभी 29 राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष और महामंत्री ,आईसीसी के सभी विभागों और युकां महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष सभी सांसद-विधायक और अन्य आमंत्रित शामिल होंगे। अधिवेशन स्थल के मंच को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहला मुख्य मंच जिसमें गांधी परिवार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े, भूपेश समेत तीनों सीएम राष्ट्रीय पदाधिकारी लोस-रास में नेता विपक्ष बैठेंगे। दूसरे मंच पर सभी पीसीसी अध्यक्ष महामंत्री, कांग्रेस के अन्य विभागों के राष्ट्रीय अध्यक्ष , तीसरे मंच पर सभी सांसद-विधायकों के लिए बैठक व्यवस्था होगी। इस संबंध में खडग़े के साथ सीएम बघेल,पीसीसी चीफ मोहन मरकाम प्रभारी कु शैलजा की बैठक में अन्य निर्णय लिए जाएंगे।


