रायपुर

बाईक में घूम-घूम कर मोबाईल लूटने वाले दो गिरफ्तार
17-Dec-2022 6:12 PM
बाईक में घूम-घूम कर मोबाईल लूटने वाले दो गिरफ्तार

रायपुर, 17 दिसंबर। न्यू राजेंद्र नगर इलाके में बाईक में घूम-घूम कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार। दोपहिया वाहन में सवार होकर राह चलते लागों का मोबाईल लूट कर हो गये थे फरार। आरोपियों के कब्जे से लूट का 1 मोबाईल  एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोबाईल, एक बाईक को जब्त किया गया। जिससे मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपेश कुमार मरकाम ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शुक्रवार को शाम 5 बजे अपने दोस्त राबिन मांझी के घर जाने के लिये गरियांबद से रायपुर आया था। जहां पचपेड़ी नाका से आटो में बैठकर काली मांई तिराहा के सामने अंडर ब्रिज के पास काली मांई मंदिर के सामने खड़े होकर अपने मोबाईल से दोस्त राबिन को बुलाने के लिये फोन से बात कर रहा था। इसी दौरान पचपेड़ी नाका की ओर से बाईक सवार दो व्यक्ति ने भूपेश के पास आकर उसके हाथ में रखा मोबाईल लूट कर फरार हो गऐ। अज्ञात आरोपियों पर धारा 392, 34 दर्ज  किया गया।  पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर एन्टीक्रइम और साइबर की टीम आरोपियों की पतासाजी की गई। वहीं पास लगे सीसीटीवी फूटेज और मुखबिर द्वारा निशानदेही पर कबीर नगर निवासी दुर्गेश यदु उर्फ मोनु तथा प्रदीप मलिक को पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा  लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।


अन्य पोस्ट